VIVO के किसी भी फ़ोन से DEMO मोड कैसे हटाएँ ? यह जानने के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।
Table Of Content :-
- DEMO मोड क्या हैं ?
- DEMO मोड कैसे हटाएँ ?
आपको इस आर्टिकल में पता चलेगा की वीवो के किसी भी फ़ोन जिसमे डेमो मोड लगा हो तो उसे कैसे हटाया जाता है और एक प्रायमरी फ़ोन की तरह उपयोग किया जाये।
यह भी पढ़ें :-
- What is Virtual RAM ? | क्या है वर्चुअल रैम ?
- OFP Extractor Tool Free download | OFP Extractor क्या होता है
- All in One ADB Driver Setup
जब भी कोई फ़ोन सर्विस सेण्टर या मोबाइल शॉप पर प्रमोशन या फिर मार्केटिंग के लिए पब्लिक को दिखाने के लिए रखा जाता है तो उसमे डेमो मोड लगा हुआ होता है।
डेमो मोड लगा हुआ होने कारण उसमे स्टोर हुआ डाटा कुछ समय बाद अपने आप ही डिलीट हो जाता है और वह बिलकुल नए फ़ोन की तरह एकदम फ्रेश होता हैं।
फ़ोन में डेमो मोड लगे होने के कारण किसी भी प्रकार का डाटा सेव नहीं होता जिस कारण कोई भी उस फ़ोन को अपने प्रायमरी फ़ोन के तौर पर उपयोग नहीं कर सकता और यही कारन है की बहुत सारे मोबाइल विक्रेता जो मोबाइल बेचते है या फिर कंपनी के तरफ से भेजे गए वो डिवाइस जो सिर्फ प्रोमो के है उनको कोई भी उपयोग नहीं कर पता।
DEMO मोड कैसे हटाएँ ?
आपको अपने मोबाइल से हटाने के लिए अनलॉक टूल की जरूरत पड़ेगी जिसकी लिंक मैं यहां दे रहा हूं इस टूल को लोगिन करने के लिए मुझसे कांटेक्ट करना पड़ेगा और उसके बाद मैं आपके फोन से डेमो मोड हटाने के लिए आपकी मदद करूंगा अगर आपके पास पहले से ही कोई टूल है तो आपको मैं डेमो मोड हटाने की विधि शेयर करने जा रहा हूं जो आप एक के बाद स्टेप फॉलो करके डेमो मोड हटा सकते हैं
विधि
- अनलॉक टूल लोगिन करने के बाद विवो पर क्लिक करें
- नीचे दिखाई दे रहे टैब में रिमूव डेमो पर क्लिक करें
- अब आपको प्रीलोडर रिमूव डेमो दिखाई दे रहा होगा उस पर क्लिक करें
- अब आपको अपना मोबाइल स्विच ऑफ करना है
- अपने मोबाइल के वॉल्यूम डाउन बटन को दबाकर रखें और केबल से कनेक्ट करें
अब आपका फोन रीस्टार्ट होगा अगर स्टार्ट नहीं होता है तो आपको मैनुअली रीस्टार्ट करना पड़ेगा ऑन होने के बाद अपने फोन को फैक्ट्री रिसेट करना होगा जिसके पश्चात आप अपने मोबाइल को यूज कर पाएंगे।
0 Comments